दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन में ओमीक्रोन का कहर, एक दिन में 12,133 मामले सामने आए - यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी

ओमीक्रोन वेरिएंट इन दिनों दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है. ब्रिटेन में तो कोरोना वायरस का ये नया वेरिएंट कहर बरपा रहा है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 82,886 मामले सामने आए हैं. इससे भी ज्यादा डराने वाली बात ये है कि इनमें से 12,133 मामले ओमीक्रोन वेरिएंट के हैं.

omicron
omicron

By

Published : Dec 20, 2021, 1:20 PM IST

लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron cases in britain) कहर बरपा रहा है. ब्रिटने में एक दिन में ओमीक्रोन के रिकॉर्ड 12,133 मामले सामने आए हैं. ये एक दिन में मिले इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले हैं.

ब्रिटेन में 37 हजार से ज्यादा ओमीक्रोन के मामले

इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमिक्रोन (Omicron) के कुल 37,101 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. ये जानकारी यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने साझा की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 82,886 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कोरोनोवायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 11,361,387 हो गई.

रोज सामने आ रहे नए मामले

ब्रिटेन में शनिवार को कोरोना के 90,418 नए मामलों की पुष्टि की गई, जो कि शुक्रवार को आए मामलों से कम है. हालांकि, वीकेंड में आमतौर पर आंकड़े कम होते हैं. यूके में शुक्रवार को कोरोना के 93,045 मामलों की पुष्टि हुई थी. इसमें ओमीक्रोन वेरिएंट के भी कई मामले हैं. बीते 24 घंटे में सामने आए कुल मामलों में से 12,133 मामले ओमीक्रोन वेरिएंट (uk reports more than 12000 new omicron cases) के हैं. एक दिन में सामने आए ओमीक्रोन वेरिएंट के ये सबसे ज्यादा मामले है.

कहर बरपा रहा कोरोना

ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 45 लोगों की मौतें हुई है. इसी के साथ मौतों की कुल संख्या बढ़कर 1,47,218 हो गई है, साथ ही कोरोना के 7,611 संक्रमित लोग अभी अस्पतालों में भर्ती हैं.

नए आंकड़े तब आए जब ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा कि नया वेरिएंट बहुत ज्यादा तेजी से फैल रहा है, जिसे लेकर मैं डरा हुआ हूं, हालांकि हम आंकड़ों पर लागातार नजर रखे हुए हैं, सरकार आंकड़ों के अनुसार ही आगे के लिए निर्णय लेगी.

उन्होंने कहा, "संक्रमणों की वास्तविक संख्या में काफी वृद्धि हुई है क्योंकि हर कोई कोरोना टेस्ट नहीं करवा रहा है और लोगों को रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है" इस बीच, ब्रिटिश सरकार के सलाहकार वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन के मामले कम करने के लिए जरूरी प्रतिबंध लगाने होंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का खतरा, क्या हैं ओमीक्रोन के लक्षण

89 देशों में फैला ओमीक्रोन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोनावायरस के नए ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले 89 देशों में फैल चुके हैं.

नए आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के 89 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है और 81 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को अब तक दोनों खुराकें मिल गई हैं जबकि 48 प्रतिशत से ज्यादा को बूस्टर शॉट या कोरोनावायरस वैक्सीन की तीसरी खुराक मिली है।

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details