लंदन : दुनिया के लिए खतरे की घंटी बजा रहे कोविड-19 के ओमीक्रोन (omicron) वेरिएंट से ब्रिटेन में पहली मौत दर्ज की गई है. सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट से पीड़ित कम से कम एक मरीज की मौत की पुष्टि की गई है.
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना के इस नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से ब्रिटेन में हजारों कोरोना संक्रमण के हजारों मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें ओमीक्रोन के मामलों की भी अच्छी खासी तादाद है. दिसंबर महीने में ही रोजाना औसतन 45 हजार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते शनिवार को ब्रिटेन में कोरोना के 54 हजार से अधिक मामले सामने आए जिनमें 633 मामले ओमीक्रोन के थे.