नई दिल्ली/लंदन :ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, कंजरवेटिव पार्टी में चुनाव की प्रक्रिया जारी है. भारतीय मूल के ऋषि सुनक रेस में अब तक सबसे आगे हैं. हालांकि सुनक को अपनी पहली टेलीविजन बहस में स्पेलिंग मिस्टेक के लिए शर्मसार होना पड़ा. जिस जगह वह बैठे थे, उसके ठीक पीछे उनके चुनाव प्रचार का बैनर लगा था. उस बैनर में कैंपेन की स्पेलिंग गलत लिखी थी. ट्वीटर पर कैंपेन को लाइव देख रहे लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने सुनक का ध्यान इस ओर दिलाया. इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.
campaign की जगह लिखा campiaign : पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक के अभियान बैनर पर वर्तनी की गलती के लिए उन्हें ट्वीटर पर ट्रोल किया जा रहा है. उनके अभियान बैनर पर campaign की जगह लिखा campiaign था. इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ऋषि सुनक अरबपति हो सकते हैं, लेकिन वह 'अभियान' सही नहीं लिख सकते.' हालांकि जैसे ही उनका ध्यान गलती पर गया. उन्होंने रोचक ढंग से अपने नारे 'रेडी फॉर ऋषि' को 'रेडी फॉर स्पेलचेक' का रूप दे दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'वर्तनी के लिए तैयार?'