चंडीगढ़: ब्रिटेन में सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी को गुरुवार सुबह अमृतसर हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अफसरों ने रोक दिया. पंजाब मूल के सांसद बर्मिंघम से एअर इंडिया की उड़ान से अमृतसर पहुंचे थे. इस बीच अधिकारियों ने उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद उन्हें जाने दिया गया. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं कि उनसे किस बारे में पूछताछ की गई और उन्हें क्यों रोका गया.
Punjab News : ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद ढेसी से अमृतसर एयरपोर्ट पर दो घंटे तक पूछताछ
ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी को भारतीय आव्रजन अधिकारियों ने पंजाब के अमृतसर में हवाई अड्डे पर रोका और उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की.
अधिकारियों ने तनमनजीत सिंह ढेसी से किस मुद्दे पर चर्चा की या उन्हें क्यों रोका गया, इस बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि तनमनजीत सिंह धेसी के पास परमिट (ओसीआई कार्ड) नहीं था, जिसके कारण यह कार्रवाई हुई. दस्तावेजों की कमी के कारण ढेसी को करीब दो घंटे तक इमिग्रेशन ने हिरासत में रखा.
कौन हैं तनमनजीत सिंह ढेसी: तनमनजीत सिंह ढेसी ब्रिटेन से लेबर पार्टी के सांसद हैं. वह 2017 के आम चुनाव में ग्रेवेशम सीट के लिए संसद सदस्य चुने गए थे. इससे पहले ढेसी यहां के मेयर थे. ढेसी ब्रिटेन में पगड़ी पहनने वाले पहले सिख सांसद हैं. ढेसी पर खालिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगा है. हालांकि, ढेसी का नाम पंजाब की राजनीति में भी खूब सुर्खियों में रहा, मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की थी. उस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी की मुलाकात पर सियासी हंगामा शुरू हो गया था. इस बैठक पर बीजेपी नेता और पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह ने सवाल उठाए हैं.