नई दिल्ली :दुष्यंत गौतम ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि मैं अभी उत्तराखंड के लिए निकल रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि कल तक उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.
इस सवाल पर कि क्या वह आलाकमान की तरफ से कोई नाम लेकर जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि कल विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. विधायक ही तमाम बातों का निर्णय लेंगे. इस सवाल पर कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने 4 साल नहीं पूरे कर पाए क्या वजह थी कि बीजेपी ने उन्हें हटाया? इस पर उनका कहना था कि अभी तक शायद ही कोई ऐसा रहा है जिस पर कोई आरोप नहीं लगे हैं. लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत ऐसे हैं जिन पर अभी तक कोई भी आरोप नहीं लगा है.
दुष्यंत गौतम ने कहा कि उन्हें कोई और भूमिका दी जाएगी. इस वजह से उन्हें हटाया गया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत की क्या भूमिका होगी? इस सवाल पर राज्य के प्रभारी का कहना है कि हो सकता है कि उन्हें केंद्रीय राजनीति में लाया जाए. लेकिन यह तय है कि कल तक उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा.
इस सवाल पर कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे को लेकर पार्टी अगले साल चुनाव में क्यों नहीं जाना चाहती थी और जब सालभर ही कार्यकाल बचा है, तो सीएम का चेहरा क्यों बदल दिया गया? उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है कि उनके ऊपर कोई आरोप नहीं लगे हैं और जहां तक विधायकों की बात है, तो कहीं ना कहीं पार्टी में ऊपर नीचे चलता रहता है.