दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंत्री संग मुलाकात में ऐसा रहा क्या खास जो उज्जवल निकम के बारे में उड़ रही ये अफवाह

नामी पब्लिक प्रॉसिक्यूटर उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) के एक बार​ फिर से राजनीति पारी खेलने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. चर्चा ने शनिवार को तब तूल पकड़ लिया जब जलगांव के दौरे पर शनिवार को पहुंचे महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे निकम के आवास पर जाकर मुलाकात की.

Maharashtra Politics News, Ujjwal Nikam
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर उज्ज्वल निकम

By

Published : Jul 11, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 5:22 PM IST

मुंबई:राज्य के विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम (Ujjwal Nikam) के बारे में अफवाह है कि महा विकास अघाड़ी सरकार में एक प्रमुख घटक दल शिवसेना ने उनसे सीधे राज्यसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. शिवसेना नेता और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को जलगांव जिले के दौरे पर थे. इस दौरान मंत्री शिंदे ने निकम से उनके आवास पर मुलाकात की और बंद कमरे में चर्चा की. चर्चा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) से भी उनकी इस बारे में बातचीत हुई थी. हालांकि, उज्जवल निकम ने 'ईटीवी भारत' से बातचीत में ऐसी किसी भी संभावना से इंकार ​किया है.

दअरसल, शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को जलगांव जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान भड़गांव और पचोरा नगर पालिकाओं के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया. यात्रा के दौरान, मंत्री शिंदे जलगांव में उज्ज्वल निकम के आवास पर भी गए. इस दौरान मुलाकात के दौरान दोनों गणमान्य व्यक्तियों के बीच कुछ देर तक बंद कमरे में चर्चा हुई. इस चर्चा से अभिभावक मंत्री गुलाबराव पाटिल के साथ-साथ शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारी भी दूर रहे.

...तो क्या राज्यसभा के साथ विधान सभा का प्रस्ताव ?

मंत्री एकनाथ शिंदे और उज्जवल निकम के बीच बंद कमरे में हुई मुलाकात के दौरान वास्तव में क्या चर्चा हुई ? इस पर कोई खुलासा नहीं किया जा सका. हालांकि जानकारी है कि शिंदे ने निकम के साथ विधानसभा के प्रस्ताव के साथ ही 'मातोश्री' द्वारा दिए गए राज्यसभा के प्रस्ताव पर भी चर्चा की.

पढ़ें:सीएम उद्धव का भाजपा के साथ सुलह की अफवाहों से इनकार

कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निकम से फोन पर बात की थी. हालांकि, उज्जवल निकम ने ऐसे किसी भी प्रस्ताव से इनकार किया और कहा कि मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक एक शिष्टाचार बातचीत थी. इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.

एनसीपी भी दे चुकी है लोकसभा का प्रस्ताव

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान, एनसीपी ने जलगांव लोकसभा क्षेत्र से उज्ज्वल निकम को मैदान में उतरने का प्रस्ताव दिया था. उस समय चर्चा थी कि नामी पब्लिक प्रॉसिक्यूटर निकम अब राजनीति में प्रवेश करेंगे. हालांकि, तब भी निकम ने कहा था कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है. उसके बाद अब शिवसेना की ओर से प्रस्ताव देने की चर्चा है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details