उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश कुमार पांडे ने कार्य परिषद की बैठक के दौरान युवाओं को प्रेरणा देने के उद्देश्य से एक ऐसा निर्णय लिया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. कुलपति का कहना है कि बचपन से हम सुनते आए हैं कि जो जीता वही सिकंदर लेकिन अब विक्रम विश्वविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को जो जीता वही विक्रमादित्य मुहावरा पढ़ायेगा.
जो जीता वही विक्रमादित्या का मुहावरा:कुलपति डॉ अखिलेश कुमार पांडे का कहना है कि हमारी विरासत का गौरव सिकंदर नहीं बल्कि सम्राट विक्रमादित्य रहे हैं. कुलपति का मानना है कि इससे गुलामी की मानसिकता से आजादी मिलेगी और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. विक्रम विश्वविद्यालय भी सम्राट विक्रमादित्य के नाम से है. कार्यपरिषद की बैठक के दौरान कुलपति ने सभी प्रोफेसर को इस मुहावरे को पढ़ाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि इसको लेकर अभी लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है. कुलपति ने कहा कि बुधवार को कार्यपरिषद की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है जिसके बारे में शासन से भी अनुमति ली जाएगी. कुलपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को संबोधित करते हुए एक बार कहा था की वर्ष 2050 तक भारत विश्व गुरु बनेगा. कैसे बनेगा इसके लिए पांच संकल्प लिए गए. जिसमें दो सबसे महत्वपूर्ण थे. एक विरासत पर गर्व और दूसरा गुलामी से मुक्ति. जिसका जिक्र हमारे प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं.