उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि 11 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चार गंभीर घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बस में नीचे लिटाकर ही बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया.
Ujjain Road Accident उज्जैन में भीषण हादसा, ट्रक ने स्कूली वाहन को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत - उज्जैन न्यूज़
उज्जैन में स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में चार बच्चों की मौत की खबर है.
उज्जैन में स्कूल की गाड़ी हादसे का शिकार
स्कूली वाहन हुआ पूरी तरह क्षतिग्रस्त: जानकारी के अनेसार, हादसा उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुआ. नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों से भरे वाहन को झिरनिया फंटे के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि स्कूली वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं मृतकों के शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिये.
Last Updated : Aug 22, 2022, 1:07 PM IST