उज्जैन।उज्जैन उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे नेता अपने-अपने तरीके से वोटर को लुभाने में लगे हैं. पिछली बार चुनाव लड़ चुके विक्की यादव दूसरी बार प्रयास में लगे हुए हैं. रक्षाबंधन पर उन्होंने महिलाओं से राखी बंधवाकर साड़ी और ₹500 भेंट किए. इसके बाद उन्होंने मुस्लिम समाज की महिलाओं से भी राखी बंधवाकर ₹500 और सूट के साथ कुरान की सूरह यासीन की प्रतियां पर खुद के फोटो लगाकर वितरित की. इसकी जानकारी लगते ही मुस्लिम समाज में रोष फैल गया.
मुस्लिम समाज ने की पुलिस से शिकायत :मुस्लिम समाज के लोगों ने आक्रोश जताते हुए उज्जैन पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. वहीं, कांग्रेस नेता विक्की यादव का कहना है कि रक्षाबंधन पर धार्मिक ग्रंथ पर किसी ने मेरा फोटो लगाकर किताबें बांटी हैं. उनका कहना है कि वह धर्म और राजनीति को अलग रखते हैं. ये सब बीजेपी नेताओं ने साजिश रची है. विक्की यादव का कहना है कि उन्होंने कोई धर्मिक किताब नहीं बांटी. अगर बांटते तो फोटो या वीडियो तो होता. बता दें कि विधानसभा चुनाव का टिकट पाने के लिए विक्की यादव लगातार क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं.