सतना। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बीते दिनों देश को शर्मशार करने वाली दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. इस दुष्कर्म कांड को 1 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से मिलने वाली निर्भया फंड की राशि पीड़िता को नहीं मिल सकी है. भाजपा द्वारा 7 लाख और कांग्रेस द्वारा घोषित 5 लाख की रुपए की सहायता राशि देने की बात कही गई थी, लेकिन पीड़िता के परिजनों के खाते में उज्जैन और सतना पुलिस प्रशासन के साथ समाजसेवियों की तरफ से अब तक करीब 3 लाख रुपये आर्थिक मदद के रूप से पहुंचे है.
उज्जैन रेप पीड़िता को पार्टियों से नहीं मिली मदद: सतना जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर के एक गांव में रहने वाले दुष्कर्म पीड़िता मासूम के परिवार का कहना है कि "अब तक सिर्फ पुलिस प्रशासन की तरफ से सरकारी आर्थिक मदद मिल सकी है. बाकी कहीं से कोई सरकारी मदद नहीं मिल है. इसके साथ-साथ कांग्रेस भाजपा सभी ने बड़े-बड़े वादे किये थे, लेकिन समय गुजरने के साथ वो मदद हमारे पास तक नहीं पहुंची है. पीड़ित परिवार के पास खेती खलिहान नहीं है, परिवार पालने के लिए पीड़ित परिवार के दादा बकरी पालन का काम करते हैं. रहने के लिए कच्चा मकान है और भोजन के लिए राशन दुकान है. जिससे घर में 45 किलो महीने में राशन आता है. जिससे परिवार का पेट पलता है.