उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में हस्तियों से लेकर आमजन का जमावड़ा लगा रहता है. आए दिन राजनीतिक से लेकर बॉलीवुड हस्तियां महाकाल के दर पर पहुंचकर मत्था टेकते नजर आते हैं. इसी क्रम में बुधवार को बाबा महाकाल के धाम में अभिनेता गोविंद की पत्नी सुनीता आहूजा पहुंची. जिसको लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के मंदिर में दर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वे बैग टांगे हुए गर्भ गृह में महाकाल की पूजा-अर्चना कर रही हैं.
महाकाल मंदिर में गाइडलाइंस की अनदेखी, प्रतिबंध के बाद भी बैग लेकर गर्भ गृह में पहुंची गोविंदा की पत्नी - उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर
मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा पहुंची. जहां वे बैग लेकर मंदिर के गर्भ गृह में पूजा करती नजर आईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें मंदिर परिसर के अंदर बैग और मोबाइल ले जाना पूरी तरह वर्जित है.
जिम्मेदार ही खिंचवाते नजर आए फोटो: वायरल वीडियो में एक लापरवाही यह भी नजर आई की जिन लोगों के हाथ में नियमों का पालन करवाने की जिम्मेवारी है, वही लोग प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा की पत्नी के साथ बैठकर मंदिर परिसर में फोटो खिंचवा रहे हैं. महिला पुलिसकर्मी, पुजारी, पुरोहित और सुरक्षाकर्मी सभी लोग फोटो खिंचवाते हुए मोबाइल वीडियो में कैद हुए हैं. दरअसल सुनीता आहूजा मंदिर के गर्भ गृह में बैग टांगे हुए परिजनों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी के माध्यम से कर रही हैं. जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है. जिसके बाद जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि एक तरफ आम जनता से मोबाइल व बैग ले लिया जाता है तो वहीं खास लोगों से नियम का पालन क्यों नहीं करवाया जाता.
- Ujjain Mahakal Sawari: महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सौगात, सावन से पहले सवारी मार्ग होगा चौड़ा, बनेंगे स्मार्ट रोड
- Ujjain News: महाकाल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी खत्म, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा
- Ujjain Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल ने राजा बन दिए दर्शन, भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा मंदिर
मंदिर प्रशासक और पुजारी को नोटिस: बता दें उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने जगह-जगह नोटिस चस्पा किए हुए हैं कि मंदिर के गर्भ गृह में व महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल और बैग ले जाना पूर्णता प्रतिबंध है. अगर कोई व्यक्ति बैग या मोबाइल लेकर आया है तो उसे मंदिर के लॉकर में जमा करवाकर फिर मंदिर में दर्शन करने आए, लेकिन कई लोग जानकारी के अभाव में मंदिर के अंदर तक बैग व मोबाइल ले आते हैं. इतने सख्त निर्देश के बावजूद नियमों का सख्ती से पालन क्यों नहीं करवाया जाता. मामले में मंदिर प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि पुजारी रमण त्रिवेदी और गर्भ गृह निरीक्षक शुभम को नोटिस दिया गया है. वहीं दो सुरक्षाकर्मी जिनकी ड्यूटी थी, उन्हें उस जगह से हटा दिया गया है.