उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में भी महंगाई की मार पड़ी है.बाबा महाकाल को चढ़ने वाला लड्डू ₹260 की जगह ₹300 में श्रद्धालुओं को मिलेगा. देश-विदेश से हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं और अपने साथ में बाबा महाकाल का प्रसाद (new rate of mahakal laddu prasad ujjain )ले जाना नहीं भूलते हैं.लेकिन अब इसके लिए उन्हें 15 फीसदी ज्यादा पैसे देने होंगे. मंदिर के लड्डू प्रसाद को Fssai ने गुणवत्ता में 5 स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट दिया हुआ है .
15 फीसदी महंगा हुआ महाकाल का प्रसाद
उज्जैन महाकाल मंदिर में प्रसाद बनाने में जो खर्च आता है और जितने में उसे बेचते हैं उसमें करीब 70 से 80 रु का अंतर है. यानि मंदिर को ये नुकसान हो रहा था. रेट तय किये गए हैं वो 20 से 30 रु बढ़ाये गए हैं. करीब 300 रू किलो के आस पास कीमत रहेगी. ujjain mahakal laddu prasad got expensive ) लेकिन ये लागत से अभी भी ज्याादा है. मंदिर समिति श्रद्धालुओं को प्रसाद नो प्रॉफिट नो लोस की तर्ज पर उपलब्ध करवाती है. प्रसादी को अब जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट, उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर, रेल्वे स्टेशन बस स्टेशन पर भी काउंटर लगाकर बेचने की योजना है. जिससे श्राद्धालुओं को प्रसाद लेने में सुविधा हो.
शुद्ध देसी घी, बैसन, रवा, डॉयफ्रूट से बनता है प्रसाद