उज्जैन। जिले के नागदा तहसील क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक एक महिला पर चाकू से हमला करते दिखाई दे रहा है, लेकिन गनीमत रही की मौके पर पहुंच राहगीरों ने महिला को उस युवक के चंगुल से बाहर निकाल लिया. दरअसल ये युवक कोई और नहीं महिला का पति है, जो दो बार बेटी होने और एक भी बेटे के जन्म नहीं होने की वजह से महिला से गुस्सा है. विवाद का ये मामला थाने तक पहुंच गया है और इसमें आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज भी कर लिया गया है. वहीं मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो अब वायरल हो रहा है.
पत्नी की हत्या करने की कोशिश: नागदा शहर के राजीव कॉलोनी का ये पूरा घटनाक्रम है, जहां शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के करीब अचानक फल विक्रेता अब्दुल रजाक अपनी पत्नी सलमा की ओर चाकू लेकर दौड़ गया और उसे नाली में गिरा कर मारने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की मदद से महिला को बचाया गया. बता दें कि अब्दुल 2020 से किराए के मकान में रह रहा है. बेटा न होने के कारण वह पत्नी से तलाक चाहता है और दूसरी शादी करना चाहता है, वहीं महिला अपनी 2 बेटियां के साथ ससुराल वालों के पास रहती है.