उज्जैन। शहर के महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत भूखी माता मंदिर समीप शिप्रा घाट पर सुबह एक व्यक्ति के गहरे पानी में डूबते हुए का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. (Ujjain Accident News) व्यक्ति सम्भवतः घाट पर नहाने पहुंचा होगा, जहां गहरे पानी मे जाने से डूबने से उसकी मौत हुई होगी.(Ujjain LIVE Video)
शिप्रा का जलस्तर बढ़ा:दो दिनों से जिले के आस-पास के इलाकों में बारिश की वजह से शिप्रा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, हालांकि घाटों पर जाने से शिप्रा तैराक दल के सदस्य, होमगार्ड के जवान आम जन पर पैनी नजर बनाए हुए है. अनाउंसमेंट के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बावजूद इसके कुछ लोग नहीं मान रहे हैं (Ujjain LIVE Video) और हादसे का शिकार हो रहे है, पूरे मामले में जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने संज्ञान लिया है और घाटों पर और अधिक सख्ति बढ़ाने की बात कही है.