नई दिल्ली : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का बुनियादी ढांचा आधारधारकों से जुड़ी सूचना को अद्यतन (अपडेट) करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि यूआईडीएआई ने इस सप्ताह की शुरुआत में लोगों से आग्रह किया कि अगर उनका आधार 10 साल से अधिक समय पहले जारी हुआ था और उसके बाद उसके ब्योरे अपडेट नहीं किए गए हैं, तब निवास स्थान के पते के साथ सभी सूचना अपडेट करा लें.
सूत्रों ने कहा कि ऐसे भी निवासी होंगे जिनका आधार (Aadhaar) 10 साल से अधिक समय पहले बना और उन्होंने उसे अद्यतन नहीं कराया क्योंकि हो सकता है, उनका निवास स्थान तथा अन्य दस्तावेज वहीं हो. ऐसे मामले में भी अद्यतन कराने की जरूरत है.
इसके अनुसार, आधारधारकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण ने दस्तावेज अपडेट करने के लिए नई विशेषता तैयार की है. इसपर 'माई आधार पोर्टल', 'माई आधार ऐप' के जरिए 'ऑनलाइन' पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा निवासी वहां जाकर भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जहां आधार बन रहे हैं. जो नई विशेषता जोड़ी गई है, उसके जरिए आधारधारक नाम और फोटो लगे पहचान पत्र और निवास स्थान के पते (नाम और पता) के साक्ष्य के साथ ब्योरा फिर से अपडेट कर सकते हैं.
यूआईडीआई के ताजा कदम से लोगों को अपने आधार ब्योरे को दोबारा से जांचने का मौका मिलेगा. ऑनलाइन सुविधा के लिए शुल्क 25 रुपये और आधार केंद्र के जरिए सूचना अपडेट कराने पर 50 रुपये लगेंगे.