दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UIDAI का इसरो से समझौता, अब आधार कार्ड केंद्र ढूंढना होगा आसान - भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

जल्द ही पूरे देश में आधार कार्ड केंद्रों के स्थान की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने इसरो की संस्था के साथ समझौता किया है (uidai isro collaboration). पढ़ें पूरी खबर.

UIDA
आधार कार्ड

By

Published : Apr 8, 2022, 5:56 PM IST

नई दिल्ली : आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) इसरो ने तकनीकी सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं (UIDAI and National Remote Sensing Centre). इसका उद्देश्य तकनीकी रूप से और सहूलियत प्रदान करना है. यूआईडीएआई ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (isro) के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी) ने तकनीकी सहयोग के लिए समझौता किया है. समझौते के अनुसार, एनआरएससी 'भुवन-आधार' पोर्टल विकसित करेगा जो पूरे देश में आधार कार्ड केंद्रों के स्थान की जानकारी देगा.

इसके अलावा यह पोर्टल निवासियों की जरूरतों के आधार पर संबंधित आधार केंद्रों के गंतव्य या स्थान के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 'तकनीकी सहयोग के लिए यूआईडीएआई, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और एनआरएससी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.' इस समझौते पर यूआईडीएआई के उप-महानिदेशक शैलेंद्र सिंह और एनआरएससी के निदेशक प्रकाश चौहान ने हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर यूआईडीएआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत एनआरएससी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details