नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) आज यूजीसी नेट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे. यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार सुबह इसकी घोषणा की थी. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 8, 10, 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर 2022 को किया गया था.
यूजीसी नेट 2022 की आंसर-की और फाइनल आंसर-की जारी की जा चुकी हैं. वर्ष 2021 में यूजीसी नेट के लिए कुल 1266509 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 671288 उपस्थित हुए और 43730 ने परीक्षा पास की थी. देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.