दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IGI एयरपोर्ट : 14 करोड़ रुपये की हेरोइन की तस्करी, युगांडा की महिला गिरफ्तार - इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

IGI एयरपोर्ट पर 14 करोड़ की हेरोइन के साथ कस्टम की टीम ने युगांडा की महिला को पकड़ा है. महिला अपने लगेज में पाउडर छुपाकर दुबई से दिल्ली आई थी.

bv
IGI एयरपोर्ट पर 14 करोड़ की हेरोइन

By

Published : Dec 22, 2021, 2:29 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 2:36 PM IST

नई दिल्ली:कस्टम की टीम ने विदेशी ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर युगांडा की रहने वाली एक महिला को इंटरसेप्ट किया. उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से दो किलो 20 ग्राम फ़ाईन क्वालिटी की हेरोइन बरामद किया गया.

कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि जब यह इंटरनेशनल फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पर उतरी, तो वहां पर मौजूद कस्टम की टीम को इसके साथ मौजूद बैग पर संदेह हुआ. जब उसकी बारीकी से जांच की गई तो उसके अंदर सफेद पाउडर भरा हुआ मिला.

IGI एयरपोर्ट पर 14 करोड़ की हेरोइन के साथ युगांडा की महिला को कस्टम ने पकड़ा

जिसकी जांच हुई तो वह पाउडर हेरोइन निकला. उसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: राज पार्क थाना पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

Last Updated : Dec 22, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details