दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

युगांडा के शख्स ने निगल रखे थे 79 कैप्सूल, सात करोड़ की हेरोइन बरामद - कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ड्रग्स पकड़ा

विदेशी नागरिक को बेंगलुरु के कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया. उसने करीब 79 कैप्सूल निगल रखे थे, जिनमें हेरोइन भरी थी (79 heroin capsules). हेरोइन की कीमत करीब सात करोड़ रुपये बताई जा रही है.

79 heroin capsules
सात करोड़ की हेरोइन बरामद

By

Published : Feb 24, 2022, 3:21 PM IST

बेंगलुरु : युगांडा के एक नागरिक को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके शरीर से 79 कैप्सूल में करीब एक किलो हेरोइन बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब सात करोड़ है.

32 वर्षीय व्यक्ति युगांडा के एंटेबे से सवार हुआ था. वह शारजाह होते हुए बुधवार शाम को बेंगलुरु पहुंचा. वह बिजनेस वीजा पर भारत आया था. जैसे ही वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरा राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने उसे पकड़ लिया. उसने 79 कैप्सूल में करीब एक किलो हेरोइन निगल रखी थी.

शहर में ये ऐसा पहला मामला सामने आया जब पेट में छिपाकर हेरोइन की तस्करी का प्रयास किया गया था. आरोपी पर अब नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें- Shocking ! अफ्रीकन महिला प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 10 करोड़ के ड्रग

ABOUT THE AUTHOR

...view details