मुंबई :राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर युगांडा से आए एक व्यक्ति के पेट से 690 ग्राम कोकीन बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि इस कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में सात करोड़ रुपये है. ब्रैंडन सल्पिसियस मिगेड (38) नामक व्यक्ति, हाल ही में इथोपिया से मुंबई आया था. अधिकारियों को शक हुआ कि उसके पेट में कोकीन है जिसके बाद 13 मई को उसे पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर युगांडा से आए व्यक्ति के पेट से ₹7 करोड़ की कोकीन बरामद
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति के पेट से 690 ग्राम कोकीन बरामद की गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति युगांडा से भारत ड्रग्स की तस्करी करने आया था.
व्यक्ति के पास से बरामद हुई 7 करोड़ की कोकीन
यह भी पढ़ें-नब्बे करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, लागोस से दोहा होते हुए दिल्ली आया आरोपी
पूछताछ में व्यक्ति ने ऐसा कुछ भी होने से इनकार किया जिसके बाद अधिकारियों ने उसे जेजे अस्पताल ले जाकर उसकी सोनोग्राफी और एक्स-रे कराया. जांच में उसके पेट में कैप्सूल होने की बात सामने आ गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने व्यक्ति के पेट से कोकीन की कुल 70 टैबलेट निकाले. व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.