चेन्नई : सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक और पार्टी की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन को यहां बुधवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने मंत्री के रूप में शपथ दिलायी. उन्हें युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री बनाया गया है. शपथ ग्रहण करने के बाद उदयनिधि ने कहा कि वह परिवारवादी राजनीति की आलोचनाओं का जवाब अपने काम से देंगे.
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 10 मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया और अपने पास रखा विशेष कार्यक्रम कियान्वयन (एसपीआई) प्रभार अपने बेटे उदयनिधि को सौंप दिया है. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की मौजूदगी में उदयनिधि को राज भवन में हुए एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. बाद में वरिष्ठ मंत्रियों दुरईमुरुगन और के एन नेहरू के साथ उदयनिधि ने यहां फोर्ट सेंट जॉर्ज परिसर में सचिवालय में औपचारिक रूप से पदभार संभाला. इस मौके पर अन्बिल महेश, ई वी वेलु और वी सेंथिल बालाजी समेत सभी अन्य मंत्री तथा शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे.
द्रमुक के सहयोगी दल कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया जबकि मुख्य विपक्षी दल अन्ना द्रमुक ने परिवारवादी राजनीति का आरोप लगाते हुए समारोह का बहिष्कार किया. रवि ने शपथ दिलाए जाने के बाद उदयनिधि को बधाई दी. उदयनिधि को युवा कल्याण, खेल विकास, एसपीआई विभाग और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इससे पहले युवा कल्याण और खेल विकास विभाग शिवा वी मेय्यानाथन के पास था.
वरिष्ठ मंत्री आई पेरियासामी से सहकारिता विभाग लेकर उन्हें ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. वह सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी से नाखुश बताए जाते थे. ग्रामीण विकास मंत्री के आर पेरियाकरुप्पन को अब सहकारिता मंत्री तथा वन मंत्री के. रामचंद्रन को अब पर्यटन मंत्री बनाया गया है. हिंदू धार्मिक एवं परमार्थ निधि मंत्री पी के शेखर बाबू अब चेन्नई महानगर विकास प्राधिकरण (सीएमडीए) की जिम्मेदार भी संभालेंगे. पर्यटन मंत्री रहे एम मथिवेंथन को वन मंत्री बनाया गया है.