उदयनिधि स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल को अपना नाम 'आरएसएस रवि' रखने की दी सलाह - तमिलनाडु में युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन
तमिलनाडु में युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के एक अभ्यर्थी की दुखद आत्महत्या के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है, जिसे दो बार परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ा था. स्टालिन ने इसके लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए इस घटना को आत्महत्या के बजाय हत्या करार दिया है.
उदयनिधि स्टालिन
By
Published : Aug 20, 2023, 9:35 PM IST
चेन्नई: तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक युवा शाखा के राज्य सचिव उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपना नाम बदलकर 'आरएसएस रवि' रख लेना चाहिए.
एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को समाप्त करने की मांग को लेकर द्रमुक युवा शाखा और डॉक्टर शाखा द्वारा आयोजित एक दिवसीय भूख हड़ताल के समापन समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि अगर तमिलनाडु में रवि की थ्योरी का ऐलान किया गया तो लोग उन्हें चप्पलों से पीटेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का संदेश केंद्र सरकार तक पहुंचाने में राज्यपाल की एक डाकिया के अलावा और कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने राज्यपाल को पद से इस्तीफा देने और तमिलनाडु में चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी. साथ ही कहा कि एक साधारण द्रमुक कार्यकर्ता उनके खिलाफ लड़ेगा और चुनाव जीतेगा. उदयनिधि स्टालिन ने मांग की कि केंद्र को नीट को समाप्त करना चाहिए, जो छात्रों की आत्महत्या की मौतों का कारण बन रहा है.
केंद्र सरकार द्वारा नीट को खत्म नहीं करने के विरोध में द्रमुक युवा शाखा ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की है. मदुरै को छोड़कर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में रविवार को भूख हड़ताल की गई. मदुरै में बुधवार को भूख हड़ताल होनी है.