दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Udhayanidhi Sanatan Dharma remark : बयान पर घमासान, DMK ने अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, आचार्य का पुतला फूंका - आचार्य का पुतला फूंका

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन को लेकर दिए बयान' से सियासी घमासान मचा हुआ है. उदयनिधि के बयान पर अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने विरोध कर कथित रूप से धमकी दी. इसे लेकर डीएमके ने विरोध प्रदर्शन किया. आचार्य का पुतला फूंका. डीएमके ने भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दी है, वहीं एक शिकायत भाजपा की ओर से स्टालिन के खिलाफ दर्ज कराई गई है.

Udhayanidhi Sanatan Dharma remark
पुतला फूंका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 7:36 PM IST

देखिए वीडियो

चेन्नई: तमिलनाडु में उस समय तनाव बढ़ गया जब द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के समर्थक वेल्लोर में अयोध्या के संत परमहंस आचार्य का पुतला जलाने के लिए सड़कों पर उतर आए. डीएमके समर्थक, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ परमहंस आचार्य की हालिया मौत की धमकी से नाराज थे. सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने आचार्य का पुतला और तस्वीर जलाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. उधर, भाजपा आईटी सेल के चीफ के खिलाफ भी शिकायत दी गई है.

दरअसल ये सारा टकराव उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को खत्म करने' संबंधी बयान के बाद शुरू हुआ, परमहंस आचार्य ने धमकी दी. सोमवार को, आचार्य ने उदयनिधि का सिर काटने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करके स्थिति को और बढ़ा दिया.

आचार्य के खिलाफ दी शिकायत :इन घटनाक्रमों के बीच, थांथी पेरियार द्रविड़ कड़गम ने कोयंबटूर पुलिस आयुक्त के कार्यालय में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. उनकी मांग है कि प्रवचनकर्ता परमहंस आचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. शिकायत थांथी पेरियार द्रविड़ कड़गम (टीपीडीके) के महासचिव रामकृष्णन की अगुवाई में दी गई.

एक अलग घटना में, तमिल पुलिगल पार्टी (Tamil puligal party) के सदस्यों ने मदुरै जिला कलेक्टर कार्यालय के पास स्थित तिरुवल्लुवर प्रतिमा के पास उपदेशक आचार्य का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत पुतले को बुझा दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है.

स्टालिन के खिलाफ शिकायत:इसके अलावा, राज्य अधिवक्ता विंग के सचिव बालपंडी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मदुरै मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त के कार्यालय में तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि 'उदयनिधि स्टालिन ने हिंदू सनातन का पालन करने वालों के खिलाफ विचार व्यक्त किए थे. इस भाषण को हिंदू समुदाय और भारत की संप्रभुता के खिलाफ माना जा रहा है.' उन्होंने मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

अमित मालवीय के खिलाफ दी शिकायत :इसके अलावा, मदुरै शहर में डीएमके लीगल विंग के जिला आयोजक ने मदुरै शहर के पुलिस आयुक्त को एक औपचारिक शिकायत दी है, जिसमें भाजपा के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक अमित मालवीय के खिलाफ एक कथित अपमानजनक ट्वीट के लिए कार्रवाई का आग्रह किया है. कुल मिलाकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है क्योंकि अधिकारी इन शिकायतों की जांच कर रहे हैं और क्षेत्र में बढ़ती कलह का समाधान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़के यति नरसिंहानंद गिरी, सर्वोच्च न्यायालय को खून से लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details