चेन्नई:तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल डीएमके(DMK) ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक डीएमके 113 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 47 सीटों पर आगे हैं. वहीं, सत्ताधारी पार्टी एआईडीएमके(AIADMK) ने 46 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 28 सीटों पर आगे चल रही है.
इससे इतर पहली बार चुनाव लड़ रहे डीएमके प्रमुख के बेटे उदयनिधि ने भी जीत दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक उदयनिधि ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और चेपॉक सीट से 68,880 वोटों से जीत हासिल की. DMK यूथ विंग सेक्रेटरी उदयनिधि ने जीत के बाद पिता स्टालिन को रविवार को एक ईंट सौंपी. इस ईंट पर AIIMS लिखा है. बता दें, उदयनिधि रैलियों में कहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदुरै में एम्स बनाने का वादा किया था.