दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उधमपुर IED ब्लास्ट केस में एक आतंकी पकड़ा गया

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 9 मार्च 2022 को सलाथिया चौक पर आईईडी विस्फोट (Slathia Chowk IED blast) होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 14 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में एक आतंकी गिरफ्तार किया है.

Slathia Chowk IED blast case
सलाथिया चौक ब्लास्ट

By

Published : Jun 4, 2022, 8:54 AM IST

उधमपुर :जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आईईडी ब्लास्ट (udhampur ied blast) केस में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि सिलसिलेवार छापेमारी के बाद एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. वह आईईडी लगाने के बाद छिप गया था. पूछताछ के लिए आतंकवादी को सुरक्षित जगह पर रखा गया है. सलाथिया चौक पर नौ मार्च की दोपहर को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे.

लगभग 57 दिनों के बाद इस घटना का खुलासा हुआ है. एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. उसने कबूल किया है कि उसने ही आईडी उधमपुर में रखी थी. पुलिस आतंकी को मुख्य घटना स्थल पर ले गई और पूछताछ की. पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट से उसकी रिमांड ली है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में अभी छापेमारी कर रही है. यह माना जा रहा है कि इसके साथ कुछ और भी आतंकी जुड़े हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details