उधमपुर :जम्मू कश्मीर के उधमपुर आईईडी ब्लास्ट (udhampur ied blast) में मरने वाले शख्स का परिवार आज भी सरकारी मदद का मोहताज है. नौ मार्च को उधमपुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. आज उसका परिवार जिला विकास परिषद (डीडीसी), जगानू के सदस्य परीक्षित सिंह से मिलकर सरकार से सहायता दिलाने की मांग की. साथ ही उन्होंने शिकायत की कि इस हादसे के कुछ दिनों के बाद जिला प्रशासन की मदद से रेडक्रॉस से उन्हें दो लाख रुपये की सहायता मिली थी. इसके बाद उन्हें किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है.
वहीं, परीक्षित सिंह ने कहा कि सरकार के आदेश अनुसार, अगर कोई व्यक्ति आतंकी गतिविधियों में मारा जाता है तो उसके परिवार के एक सदस्य को SRO 43 के तहत नौकरी दी जाती है. यहां तक कि आर्थिक सहायता भी दी जाती है, लेकिन अभी तक केंद्र शासित प्रशासन की तरफ से इस परिवार के हित में कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अगर व्यक्ति की किसी और कारण से मृत्यु होती है तो सरकार इसके परिवार को मुआवजा भी देती है. अब तक जिला प्रशासन की ओर से इस पीड़ित परिवार को केवल आर्थिक मदद ही मिली है.