दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उधमपुर ब्लास्ट केस : एनआईए टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण - पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में दो रहस्यमय विस्फोटों के बाद एनआईए टीम मौके पर पहुंची (Udhampur blast case). उधमपुर में आठ घंटे में दो धमाके हुए हैं. दोहरे धमाकों के विरोध में जम्मू और उधमपुर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए हैं.

NIA examined the scene
एनआईए टीम ने की घटनास्थल की जांच

By

Published : Sep 29, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 7:11 PM IST

जम्मू :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक उच्च स्तरीय टीम ने उधमपुर में दो बम विस्फोटों के स्थल का दौरा किया. टीम ने उधमपुर बस स्टैंड की व्यापक तलाशी ली. बम निरोधक दस्ते ने एक-एक कर क्षतिग्रस्त वाहनों में जांच की.

देखिए वीडियो

उधमपुर जिले में बुधवार रात 10.30 बजे और गुरुवार सुबह छह बजे दो धमाके हुए थे. इनमें से एक धमाका उधमपुर के डोमेल चौक में एक पेट्रोल पंप स्टेशन के पास खड़ी एक बस में हुआ. विस्फोट में पास खड़े अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. दो लोग घायल हो गए. घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

खबरों के मुताबिक उधमपुर बस स्टैंड और दुमैल चौक में हुए दो बम धमाकों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सौंपी जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि एनआईए की एक उच्च स्तरीय टीम गुरुवार सुबह उधमपुर पहुंची और उन जगहों का निरीक्षण किया जहां दो विस्फोट हुए थे. सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी इस काम में लगी है कि विस्फोटों किस तरह के थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि स्टिकी बमों का उपयोग करके ये विस्फोट किए गए थे, लेकिन फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट का अभी इंतजार है.

उन्होंने बताया कि विस्फोट में दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पता चला है कि सुरक्षा बलों ने उधमपुर के कई इलाकों को घेर लिया है और संदिग्धों की बड़े पैमाने पर तलाश शुरू कर दी है.

जम्मू और उधमपुर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन : उधर, दोहरे बम धमाकों के बाद जम्मू और उधमपुर जिलों में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य सड़कें जाम कर दीं. उधमपुर में तीन स्थानों पर लोग सड़कों पर आ गये और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने पाकिस्तान का पुतला फूंका और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए.

प्रदर्शनकारियों ने डर का माहौल पैदा करने के आतंकवादियों के नापाक मंसूबे को विफल करने करने के लिए शहर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. उन्होंने नवरात्र के दौरान और चार अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित यात्रा से पूर्व अभेद्य सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पाने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की निंदा की.

जम्मू शहर में शिवसेना, बजरंग दल और डोगरा फ्रंट ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और विस्फोट करने वालों को बेनकाब करने एवं उनका सफाया करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान-विरोधी नारे लगाये और रैलियां निकालीं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी ए मीर ने भी इन दोनों धमाकों की कड़ी निंदा की और इसे स्तब्धकारी एवं अत्यंत शर्मनाक करार दिया.

पढ़ें- उधमपुर में आठ घंटे में दो धमाके, लगा था टाइमर, स्टिकी बम के इस्तेमाल की भी आशंका: एडीजीपी

Last Updated : Sep 29, 2022, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details