जग्गा को रिमांड पर लेकर सितारगंज जेल पहुंची पुलिस. रुद्रपुरःआतंकी गतिविधियों में संलिप्त जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को दो दिन की रिमांड में दिल्ली से उधम सिंह नगर के सितारगंज जेल लाया गया है. पुलिस अब आरोपी जग्गा को पुलिस कस्टडी में लेने की तैयारी कर रही है. हत्या के मामले में जग्गा 2018 से हल्द्वानी जेल में बंद था, लेकिन अप्रैल 2022 में पैरोल में बाहर आने के बाद फरार हो गया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जग्गा को जनवरी में गिरफ्तार किया था.
दरअसल, उधम सिंह नगर के गूलरभोज गदरपुर निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ याकूब बीती 29 नवंबर 2018 में रुद्रपुर क्षेत्र में हत्या के आरोप में हल्द्वानी जेल में बंद था. बीते साल 2 अप्रैल 2022 को जगजीत 20 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था. जिसके बाद जग्गा फरार हो गया था. हल्द्वानी जेल अधीक्षक की तहरीर पर उधम सिंह नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 7 जुलाई 22 को 224 आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया था. तब से उधम सिंह नगर की पुलिस फरार आरोपी जग्गा की तलाश में जुटी हुई थी.
इसी बीच दिल्ली की पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में दो संदिग्ध लोगों को जनवरी महीने में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से दिल्ली पुलिस से लेकर उधम सिंह नगर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. जब इन संदिग्ध लोगों की आपराधिक कुंडली खंगाली गई तो जग्गा के तार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से जुड़े मिले. जांच में पता चला कि आरोपी जग्गा उधम सिंह नगर के गूलरभोज क्षेत्र का रहने वाला है और पुलिस की लिस्ट में फरार एवं वांडेट है.
संबंधित खबरें पढे़ंःआतंकी जग्गा से पुलिस ने आठ घंटे की पूछताछ, मिले अहम इनपुट
उधर, सीओ ऑपरेशन अनुष्का बडोला के नेतृत्व गदरपुर थाना पुलिस, एलआईयू और एसओजी की टीम दिल्ली पहुंची और आरोपी जग्गा से पूछताछ की. जिसमें कई सवालों के जवाब भी पुलिस को जग्गा से मिले. इसके अलावा उधम सिंह नगर पुलिस ने आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की थी. अब उधम सिंह नगर पुलिस की टीम आरोपी जग्गा को दो दिनों के रिमांड पर सितारगंज जेल लेकर पहुंची है. पुलिस की टीम पैरोल के दौरान जग्गा के फरार होने में मदद करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ करेगी.
आतंकी गतिविधियों में संलिप्त गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा अप्रैल 2022 में हल्द्वानी जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया था, जिसके बाद जग्गा फरार चल रहा था. बीती साल अगस्त महीने में दिल्ली पुलिस ने जग्गा और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया था. आरोपी जग्गा जिले का वांटेड है तो इसलिए उसे दो दिन की रिमांड पर सितारगंज जेल लाया गया है. आरोपी को पुलिस कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में अप्लाई किया जाएगा. इसके अलावा आरोपी जग्गा की मदद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. - मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, उधम सिंह नगर