जलगांव: महाराष्ट्र में शिवसेना के हाथ से जाने के बाद से उद्धव ठाकरे काफी परेशान हैं. वह इस मुद्दे को लेकर लगातार एकनाथ शिंदे की सरकार पर हमलावर हैं. रविवार को जलगांव जिले के पचोरा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने शिंदे सरकार की जमकर आलोचना की. इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने सरकार के साथ साथ चुनाव आयोग की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस पूरी तस्वीर को देखकर पाकिस्तान भी बता देगा कि शिवसेना किसकी है, लेकिन चुनाव आयोग को यह नहीं दिखता है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने मंत्री गुलाबराव पाटिल की भी आलोचना की. साथ ही सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सिर्फ बेमौसम बारिश नहीं है बल्कि यह बेमौसम सरकार है. बेमौसम बारिश से नुकसान झेल रहे किसानों की इस सरकार ने कब मदद की? उन्होंने ऐसा सवाल उठाया. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों की आलोचना करते हुए कहा है कि ये बाप बदलते हैं और चोरी करते हैं. ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत कल बैठक की तैयारी के इरादे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में ठाकरे समूह के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे.