दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे ठाकरे, पर सरकारी आवास छोड़ा - ठाकरे वर्षा सरकारी आवास

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना सरकारी आवास, वर्षा, छोड़ दिया है. वे अपने आवास मातोश्री में रहने के लिए गए हैं. हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं.

thackeray family govt residence left
सरकारी आवास से निकलते ठाकरे परिवार

By

Published : Jun 22, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 11:07 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने थोड़ी देर पहले अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. हालांकि, वह सीएम पद पर बने रहेंगे. उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. वह अभी मातोश्री में रहेंगे. मातोश्री उनका अपना आवास है. आज शाम में उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें पद का कोई मोह नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर बागी विधायक उनके सामने आ जाएं और आमने-सामने बैठकर बात करें, तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे.

भावुक उद्धव ठाकरे ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विद्रोह करने वाले बागी विधायकों को सुलह का प्रस्ताव किया. राज्य के राजनीतिक संकट को नया मोड़ देते हुए उन्होंने कहा कि यदि कोई शिवसैनिक उनकी जगह लेता है तो उन्हें खुशी होगी. शिवसेना के बागी नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के विद्रोह के कारण सरकार पर आए संकट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बागी विधायक यह घोषणा करते हैं कि वह उन्हें (ठाकरे) मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.

उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास छोड़ा

ठाकरे के आज ही कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने 18 मिनट लंबे वेबकास्ट में विद्रोही नेताओं व आम शिवसैनिकों से भावुक अपील की. उनके इस वेबकास्ट में करीब 30 मिनट की देरी हुई. उन्होंने अनुभवहीन होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि पिछले साल के अंत में रीढ़ की सर्जरी के कारण वह लोगों से ज्यादा नहीं मिल सके. उन्होंने कहा कि अगर शिवसैनिकों को लगता है कि वह (ठाकरे) पार्टी का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं तो वह शिवसेना के अध्यक्ष का पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं.

ठाकरे ने कहा, 'सूरत और अन्य जगहों से बयान क्यों दे रहे हैं? मेरे सामने आकर मुझसे कह दें कि मैं मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष के पदों को संभालने में सक्षम नहीं हूं. मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा. मैं अपना इस्तीफा तैयार रखूंगा और आप आकर उसे राजभवन ले जा सकते हैं.' उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर किसी शिवसैनिक को अपना उत्तराधिकारी देखकर उन्हें खुशी होगी.

ठाकरे ने नवंबर 2019 की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के सुझाव पर अपनी अनुभवहीनता के बावजूद मुख्यमंत्री का पद संभाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राकांपा के कई दशकों तक शिवसेना के राजनीतिक विरोधी होने के बावजूद महा गठबंधन अस्तित्व में आया. उन्होंने कहा, 'अगर मेरे अपने लोग मुझे नहीं चाहते, तो मैं सत्ता से चिपके रहना नहीं चाहता. मैं अपने त्याग पत्र के साथ तैयार हूं, अगर कोई बागी सामने आकर मुझसे कहे कि वह मुझे मुख्यमंत्री के रूप में नहीं चाहता. अगर शिवसैनिक मुझे ऐसा कहते हैं तो मैं भी शिवसेना अध्यक्ष पद भी छोड़ने के लिए तैयार हूं. मैं चुनौतियों का डटकर सामना करता हूं और कभी भी पीठ नहीं दिखाता.'

ठाकरे ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भागते और उन्होंने हिंदुत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो सौंपा गया कोई भी कार्य पूरे दृढ़ संकल्प के साथ करता है. इन दिनों चर्चा हो रही है कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की पार्टी नहीं रही और हिंदुत्व छोड़ रही है.' उन्होंने कहा कि विद्रोही हिंदुत्व के मुद्दे को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं और विचारधारा के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व शिवसेना की सांस है. मैं विधानसभा में हिंदुत्व के बारे में बोलने वाला पहला मुख्यमंत्री था. ठाकरे ने सरकार चलाने में अनुभवहीनता के बावजूद उनका साथ देने के लिए कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, पवार और राज्य की नौकरशाही को धन्यवाद दिया एवं कहा कि उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान प्रशासनिक कदमों के मामले में शीर्ष पांच मुख्यमंत्रियों में चुना गया था.

ये भी पढे़ं : उद्धव ने कहा, बागी विधायक सामने आएं तो इस्तीफा भी दे देंगे, भाजपा ने बताया इंटरनल मैटर

Last Updated : Jun 22, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details