मुंबई :उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र से मुंबई को अलग करने की साजिश रची है और वे बार-बार ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray group) के महाराष्ट्र से मुंबई के अलग होने के आरोप को खारिज किया. शरद पवार की आत्मकथा 'लोक माजे संगति' (Lok Maje Sangati) के संशोधित संस्करण के मंगलवार को जारी होने के बाद किताब के कई पहलू सामने आए हैं.
इस बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने के लिए दिल्ली में साजिश रची जा रही है.
इस मुद्दे पर बोलते हुए शरद पवार ने एक तरह से उद्धव ठाकरे के आरोपों की हवा निकाल दी है. उन्होंने लिखा कि 'मैं जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि दिल्ली में पार्टी के किसी नेता के मन में मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने का विचार नहीं था.' किताब के पेज नंबर 417 पर लिखा गया है कि 'मुंबई के केंद्रीकरण की बात अब बंद होनी चाहिए. दिल्ली में पार्टी का कोई भी नेता मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं करना चाहता है और मैं यह बात जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं.'
उद्धव ठाकरे और उनके नेताओं ने अक्सर आरोप लगाया था कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की भाजपा की साजिश है कि वे बार-बार इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने 1 मई को महाराष्ट्र दिवस पर मुंबई में हुई वज्रमूठ सभा में एक बार फिर इस आरोप को दोहराया था कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की साजिश रची जा रही है.