मुंबई:उद्धव ठाकरे ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने शिवसेना के संविधान का सबूत दिखाया. उद्धव ने कहा कि 'शिवसेना हमारी है, व्हिप भी हमारा है. शिवसेना मेरे पिता की पार्टी है.' उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से पूछा है 'आपने 2014 और 2019 में मेरा समर्थन क्यों किया?'
उद्धव ठाकरे ने विधायक अयोग्यता मामले में पिछले हफ्ते फैसला देने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लोगों के बीच सार्वजनिक बहस के लिए आना चाहिए तब उन्हें पता चलेगा कि असली शिवसेना कौन है.' उन्होंने कहा कि 'एकनाथ शिंदे समय गुजारने के लिए सुप्रीम कोर्ट गए हैं.
ठाकरे ने चुनाव आयोग की आलोचना करते हुए कहा कि 'ईडी भी उनकी है, वह अब खुलकर बोल रहे हैं कि सरकार गिराने की साजिश में पूर्व राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी शामिल थे. इससे राज्य सरकार गिर गई. उसके बाद राज्य में असंवैधानिक सरकार आ गई. विपक्षी शिवसेना इसे ख़त्म करने की कोशिश कर रही है. एनसीपी को भी ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी के अध्यक्ष खुलकर बोल रहे हैं. देश में एक ही पार्टी होगी तो सवाल है कि लोकतंत्र की आलोचना होगी या नहीं.'
उद्धव ठाकरे ने कहा कि 'लोकतंत्र की हत्या की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई. देश में खतरनाक तरीके से राजनीति चल रही है. लेकिन महाराष्ट्र की धरती गद्दारों का साथ नहीं देगी, राज्य की धरती उन्हें दफन कर देगी. यदि मेरा चयन अमान्य है, तो मेरा हस्ताक्षर कैसे प्राप्त किया जाएगा?' उन्होंने यह भी कहा कि 'शिवसेना मेरे पिता की पार्टी है.'