सूरत:साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को पालघर में एक हादसे मौत हो गई. साइरस मिस्त्री अपने पारिवारिक मित्रों के साथ गुजरात के उदवाडा के पारसी मंदिर इरानशाह अताश बेहराम में दर्शन कर लौट रहे थे. बता दें कि ईरान के पारसी गुजरातियों में अच्छे से घुल मिल गये हैं. उदवाडा में पारसियों का पवित्र स्थान, इरानशाह, जब भी पारसियों के नाम का उल्लेख किया जाता है, तो उसे भक्ति भाव से याद किया जाता है. दुनिया भर से पारसी यहां दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन इस पवित्र स्थान का एक अनूठा इतिहास भी है. उदवाड़ा अरब सागर के तट पर बसा एक तटीय गाँव है.
पारसी समुदाय का यह पवित्र धाम है. यहां दुनिया भर से पारसी लोग दर्शन के लिए आते हैं. यहां ईरान से पारसियों द्वारा लाई गई पवित्र अग्नि की स्थापना 1290 वर्ष पूर्व की गई थी. ईरान से पारसी अपनी पवित्र अग्नि अपने साथ लाए. यहाँ पारसी समुदाय की पवित्र मंदिर अगियारी वापी और वलसाड के बीच स्थित है. आप यहां रेल या सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं. रेलवे स्टेशन से मात्र 8 किमी दूर उदवाडा गांव है जो वहां पारसियों का पवित्र स्थान है.
वलसाड के निकट उदवाडा में स्थापित पवित्र अग्नि को पारसियों द्वारा 1742 ई. में भारत आने पर लाया गया था जो आज भी लगातार जलती रहती है. आज भी दुनिया के कोने-कोने से पारसी समुदाय के लोग यहां दर्शन करने आते हैं और इसे लगातार जलाए रखने के लिए मीठा प्रसाद चढ़ाते हैं. जहां अताश बेहराम की पूजा की जाती है.
पारसी पवित्र अग्नि को अताश बेहराम या इरानशाह कहते हैं. 1742 में जब पारसी भारत आए तो वे अपनी पवित्र अग्नि भी अपने साथ ले आए.