दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उदयपुर की झरना ने समुद्र में लगाई छलांग, इंग्लिश चैनल पार कर बढ़ाया मान - झरना कुमावत ने इंग्लिश चैनल पार किया

राजस्थान के उदयपुर जिले की झरना कुमावत ने इंग्लिश चैनल पार कर नाम रोशन किया है. उनकी रिले टीम ने 14 घंटे 40 मिनट में डोवर से फ्रांस तक की दूरी सफलतापूर्वक पार की जिसमें उनके साथ ब्राजील, केन्या और अन्य देशों की तैराक भी शामिल थीं.

Udaipur Swimmer Jharna Kumawat, Jharna Kumawat cross the English Channel
उदयपुर की झरना ने समुद्र में लगाई छलांग.

By

Published : Aug 28, 2022, 6:51 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर की झरना कुमावत ने (Udaipur Swimmer Jharna Kumawat ) राजस्थान का नाम फिर रौशन किया है. उदयपुर की तैराक झरना कुमावत ने इंग्लिश चैनल पार किया (Jharna Kumawat cross the English Channel) और उदयपुर का नाम रोशन किया है. झरना ने खराब मौसम के बावजूद खतरनाक समुद्री रास्ते को पार कर अपने दृढ़ इरादे और हौसले के बल पर यह सफलता हासिल की है.

दरअसल इंग्लैंड में नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए कॉन्टेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत झरना ने बताया कि 3 अगस्त को उन्होंने रिले टीम के साथ चैनल पार करने की सफलता हासिल की है. उन्हें इंग्लिश चैनल प्रशासन की ओर से पहले 29 जुलाई का शेड्यूल मिला था. लेकिन लगातार खराब मौसम की वजह से तारीख आगे बढ़ा दी गई. इसके बाद 3 अगस्त की तारीख तय हुई.

पढ़ें.जलपरी गौरवी सिंघवी ने रचा इतिहास, लंदन में ऑड्रे स्कॉट अवार्ड लेने वाली देश की पहली तैराक बनीं

झरना ने बताया कि इंग्लिश चैनल के बीच से फ्रांस का 33 किमी का समुद्री रास्ता बेहद जोखिम भरा था. उनकी रिले टीम ने 14 घंटे 40 मिनट में डोवर से फ्रांस तक की दूरी सफलतापूर्वक पार की जिसमें उनके साथ ब्राजील, केन्या और अन्य देशों की तैराक भी साथ थीं. उन्होंने बताया कि यह सफर तय करना इतना आसान नहीं था, समुद्र में उठती लहरों के बीच कई चुनौतियां का सामना करना पड़ा.

समुद्र की तेज उठती लहरें उन्हें लगातार पीछे ढकेल रहीं थीं. इतना ही नहीं समुद्र का खारा पानी जैसे ही मुंह में जाता उल्टी होने लगती थी. लगातार प्रयास करने के बाद थकान भी महसूस होने लगी थी लेकिन मन में दृढ़ इच्छा और आत्मविश्वास के बल पर हम आगे बढ़ते गए और इंग्लिश चैनल पार कर यह मुकाम हासिल किया. पिछले 3 साल से झरना कुमावत मेहनत लगातार कर रहीं थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details