भीलवाड़ा. उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद (Udaipur Killing Case) राजस्थान में हर सांप्रदायिक घटना को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. इसके साथ ही उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी के भीलवाड़ा जिले के आसींद कनेक्शन के बाद भीलवाड़ा पुलिस हर हलचल पर बारीकी से नजर रख रही है. इसी बीच गुरुवार को भीलवाड़ा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
दरअसल, भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में सांगानेर कस्बे में शांति भंग करने के अंदेशे को लेकर (Popular Front of India Former Office Arrested) एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह व्यक्ति पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का पूर्व पदाधिकारी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) का विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद अब्दुल सलाम अंसारी है.