उदयपुर. कहते हैं कुछ कर गुजरने की इरादे अगर बुलंद हो तो कामयाबी मिल ही जाती है. ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर के 16 साल के जय कुमार बोहरा ने जिन्होंने एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया कि उसे कामयाबी के शिखर पर पहुंचा दिया.
भारत के 24 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2023) के परिणाम जारी कर दिया है. झीलों की नगरी उदयपुर के रहने वाले बेटे जय कुमार ने CLAT 2023 के नतीजे में देश में पहला पायदान पाया है. जय कुमार बोहरा ने 118 अंकों में से 108 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया स्तर पर पहला रैंक हासिल की है.
पढ़ें: जेईई मेन के आवेदन की त्रुटियों ने बढ़ाई विद्यार्थियों की टेंशन, फीस वापस होने से छात्र परेशान, कई विद्यार्थी नहीं दे सकेंगे एग्जाम
परिवार में खुशियों का माहौल: जय की सफलता इतनी आसान नहीं थी पिछले 6 महीना में दिन-रात एक कर पढ़ाई की, जिसका ही परिणाम है कि जय बोहरा ने 16 साल की उम्र में उन्होंने कामयाबी अपने नाम हासिल की है. जय के पिता विनोद बोहरा एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं जबकि उनकी मां डॉक्टर निभा बोहरा लेक्चर है.जय अपनी इस उपलब्धि पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उसे दिन-रात उनके माता-पिता ने काफी सहयोग और मोटिवेट किया जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने कामयाबी हासिल की है. बोहरा ने बताया कि कोचिंग के अतिरिक्त रोज औसत 8 घंटे अलग से पढ़ाई करते थे. जय की मां ने बताया कि पिछले 6 महीने से लगातार वह दिन-रात मेहनत करने में जुटा हुआ था.
जय उदयपुर की डीपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र है. जय बोहरा की इस कामयाबी के बाद पूरी परिवार में खुशियों का माहौल है. जय ने बताया कि शिक्षकों ने मुझे मेरे लक्ष्य पर पूरी तरह से केंद्रित रखा. उन्होंने बताया की शुरुआत में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें सफलता मिलनी शुरू हो गई. जय ने कोचिंग के अलावा यूट्यूब की मदद से भी पढ़ाई की है.उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुओं को दिया है.