उदयपुर. कहते हैं कला और कलाकार को किसी धर्म और मजहब की बंदिशों में बांधा नहीं जा सकता है. उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट कलाकार वकार हुसैन ने इसी दिशा में एक नई मिसाल पेश की है. एक ओर जहां अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर वकार हुसैन ने क्रिस्टल का बेहद खूबसूरत राम दरबार बनाया है. वकार हुसैन ने करीब डेढ़ महीने की मेहनत के बाद क्रिस्टल का ढाई फीट का राम दरबार बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है.
हुसैन के इस राम दरबार में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की क्रिस्टल से बनाई गई प्रतिमाएं हैं. हुसैन ने इसको 24 कैरेट गोल्ड से सजाया भी है. इस क्रिस्टल ग्लास से हस्तनिर्मित राम दरबार को एक ग्लास बॉक्स में फिक्स किया गया है. यह क्रिस्टल ग्लास बेल्जियम से विशेष तौर से मंगवाया गया था. कलाकार वकार हुसैन की इच्छा है कि वह इस राम दरबार को प्रधानमंत्री मोदी को भेंट करें.
अभिनेता ऋषि कपूर को भी भेंट की थी मूर्ति पढ़ें.राजस्थानः उदयपुर के इकबाल ने बनाया विश्व का सबसे छोटा FIFA World Cup, कलाकार ने लिखा PM मोदी को पत्र
डेढ़ महीने की मेहनत और 24 कैरेट सोने से बना राम दरबार
आर्टिस्ट वकार हुसैन ने बताया कि करीब डेढ़ महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने क्रिस्टल का राम दरबार तैयार किया है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी को 24 कैरेट गोल्ड से सजाया गया है. साथ ही पूरे दरबार और बॉक्स को छोटी-छोटी लाइटों से भी सजाया गया है. इस का वजन लगभग 30 किलो और ऊंचाई ढाई फीट है. वहीं मूर्तियों की हाइट डेढ़ फीट रखी गई है. इस मॉडल की विशेषता यह भी है कि इस राम दरबार में एक खास सेंसर लगाया गया है. जैसे ही ग्लास के बाहर से भगवान के चरणों को कोई छूता है तो श्री रामचंद्र कृपालु भजु मन, हरण भव भय दारुणम्.. जैसे भजन बजना शुरू हो जाते हैं.
पढ़ें.राजस्थान के खादी कलाकार गुजार रहे मुफलिसी में जीवन, युवा पीढ़ी भी बना रही दूरी
कन्हैयालाल के जख्मों पर मरहम
वकार हुसैन ने बताया कि झीलों की नगरी उदयपुर अपने आप में सौहार्द की मिसाल पेश करती है. लेकिन 6 महीने पहले कन्हैया लाल साहू हत्याकांड ने इस शांति प्रिय वातावरण पर ग्रहण लगा दिया था. इससे एक नफरत वाला वातावरण बनने के साथ आपसी सौहार्द भी बिगड़ गया था. वकार हुसैन ने बताया कि इस घटना के बाद से ही उनके मन में काफी बेचैनी होने लगी थी. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए राम दरबार बनाया है. कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद इस घटना से मैं काफी आहत था. इस हत्याकांड के बाद मेरे मन में एक ही बात चल रही थी कि कुछ चंद लोगों ने सौहार्द खराब करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासन और जनता ने ऐसा नहीं होने नहीं दिया.
वकार हुसैन के नाम कई रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय कलाकार वकार हुसैन ने बताया कि उनके नाम 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं जबकि देश की कई नामी हस्तियों ने उन्हें सम्मानित भी किया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने उन्हें पुरस्कृत किया है. महाराणा सज्जन सिंह सम्मान से भी उन्हें सम्मानित किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से भी उन्हें कई उपलब्धियों को लेकर सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि अब तक सबसे ज्यादा गणेश भगवान की मूर्तियां बनाई हैं. इसके अलावा भी विभिन्न कलाकृतियां बनाई हैं जैसे बैलगाड़ी, ऊंट गाड़ी, तांगा, मेलों में लगने वाले झूले आदि. यही नहीं अपनी कला को विदेशी मंच पर भी इन्होंने प्रदर्शित की हैं.