जयपुर.राजस्थान केउदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस ने सीआरपीएफ के एसआई के पास से 3 करोड़ रुपए के 8-8 किलो के दो हाथी दांत बरामद किए हैं. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर उदयपुर जिले की सवीना थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 30 सितंबर को सीआरपीएफ के एसआई राहुल मीणा को पकड़ा था, जिसके पास 8 किलो वजन और 8 फीट लंबा हाथी दांत बरामद हुआ था. इसके बाद सोमवार को आरोपी के अलवर स्थित घर से एक और हाथी दांत बरामद हुआ है, जिसका वजन भी 8 किलो है.
2 दिन पहले पुलिस ने 5 तस्करों को पकड़ा था : एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर 30 सितंबर को सवीना थाना पुलिस ने पांच हाथी दांत तस्करों को पकड़ा था. हाथी दांत बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी अलवर निवासी राहुल मीणा, दौसा निवासी अमित सिंह गुर्जर, भरतपुर निवासी अर्जुन सिंह मीणा, संजय सिंह मीणा और को नागोरियां जयपुर निवासी रीटा शाह को सवीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सरगना राहुल मीणा सीआरपीएफ में एसआई है.