दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Good News : झीलों की नगरी का फिर बजा दुनिया में डंका, उदयपुर दुनिया का दूसरा सबसे फेवरेट शहर - उदयपुर दुनिया का दूसरा सबसे फेवरेट शहर

नीली झीलों के शहर के नाम से मशहूर उदयपुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब यह दुनिया का दूसरा सबसे फेवरेट शहर बन गया है. ट्रैवल मैगजीन, ट्रैवल एंड लीजर ने फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड की सूची जारी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 12, 2023, 11:23 AM IST

उदयपुर दुनिया का दूसरा सबसे फेवरेट शहर

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर नीली झीलों के शहर उदयपुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अब यह दुनिया का दूसरा सबसे फेवरेट शहर बन गया है. ट्रैवल मैगजीन, ट्रैवल एंड लीजर ने जारी की फेवरेट सिटी इन द वर्ल्ड की सूची. जिसमें लेक सिटी उदयपुर ने दुनिया में दूसरे नंबर पर अपना डंका बजाया है. खास बात यह है कि भारत में इस मैगजीन ने सिर्फ दो शहरों को ही शामिल किया है. जिसमें मुंबई दसवें नंबर पर है जबकि झीलों की नगरी उदयपुर दूसरे नंबर पर है. एक साल में यह छठा मौका है जिसमें उदयपुर को वर्ल्ड रैंकिंग में स्थान मिला है.

उदयपुर का फतहसागर झील

उदयपुर का फिर बजा डंका :झीलों की नगरी के लिए 7 महीने में यह छठा मौका है. जब इंटरनेशनल रैंकिंग में में उसका नाम आया है. सर्वे में पर्यटकों ने लैंडमार्क, कल्चर, फूड, फ्रेंडलिनेश, शॉपिंग और साइट्स के आधार पर दी शहर को रैंकिंग 93.33 रीडर स्कोर उदयपुर को मिला.पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह हम सब के लिए बड़ी बात है. हमारा शहर वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ रहा है. उदयपुर रॉयल्टी टूर प्लानिंग हॉस्पीटिलिटी हेरिटेज, इतिहास आदि मानकों में आगे है. इन्हीं से लेकसिटी इंटरनेशनल टूरिज्म में टॉप पर है. दुनियाभर के पर्यटक यहाँ आने को आतुर हैं. नाइट टूरिज्म, एक्टिविटी बेस और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत है.

उदयपुर का फतहसागर झील का दृश्य

यह टॉप 10 शहर :मैगजीन में जारी किए गए रैंकिंग में 10 शहरों को टॉप में स्थान मिला है. जिसमें पहले नंबर पर ओहाका, मेक्सिको दूसरे नंबर पर उदयपुर भारत, तीसरे नंबर पर वयोटा जापान, ऊबूद इंडोनेशिया, सेन मिगुएल डी, मेक्सिको छठे नंबर पर मैक्सिको सिटी मैक्सिको, सातवें नंबर पर टोक्यो जापान, आठवें नंबर इस्तांबुल, नौवें नंबर पर बैंगकॉक थाईलैंड, और दसवीं नंबर में फिर से भारत का मुंबई शहर को शामिल किया गया है.

झील में बोटिंग का आनंद लेते हुए पर्यटक

उदयपुर खानपान के लिए भी फेमस :उदयपुर का खानपान भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. इसमें मेवाड़ी भोजन के साथ राजस्थानी व्यंजनों जैसे दाल बाटी चूरमा, मक्की की रोटी, सरसों का साग, दाल ढोकले, मक्की की राब सबसे ज्यादा फेमस है.

रात में ऐसा दिखता है उदयपुर

पढ़ें शहर की शान उदयपुर का फतहसागर छलका, कमिश्नर-कलक्टर ने खोले दो गेट, देखें वीडियो

उदयपुर डेस्टिनेशन के लिए फेमस :उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह माना जाता है. बदलते मौसम के मिजाज के साथ अपनी विरासत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध शहर में बड़ी संख्या में लोग प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं. उदयपुर में जग मंदिर, लेक पैलेस, सज्जनगढ़, पिछोला, दूध तलाई, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, प्रताप गौरव केंद्र, फतेहसागर, शिल्पग्राम, बड़ी लेक और अन्य दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. मेवाड़ के आराध्य देव एकलिंग मंदिर, जगदीश मंदिर, महाकाल मंदिर, बौहरा गणेश मंदिर, करणी माता और नीमच माता मंदिर के साथ अंबामाता दर्शन करने के लिए पर्यटक आ रहे हैं.

सेलिब्रिटीज ने अपने शादी के लिए चुना उदयपुर को :हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर पहुंचते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां के परिजनों की शादियों के आयोजन देखे जा चुके हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा भी झीलों की नगरी उदयपुर घूमने के लिए आए थे. अपनी सगाई के बाद दोनों उदयपुर में अपनी शादी को लेकर रिसोर्ट देख रहे हैं. झीलों की नगरी में इनके अलावा पिछले वर्ष यहां मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी सहित कंगना रनौत के भाई की शादी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे का विवाह हो चुका है. हाल ही में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गुरु रंधावा, जैकलिन फर्नांडिस, सारा अली खान, रवीना टंडन के अलावा अन्य बड़े अभिनेता भी उदयपुर आते रहते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details