दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे पर मदन दिलावर का विवादित बयान, सुरजेवाला बोले-कब कार्रवाई करेंगे पीएम मोदी

राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में भाजपा विधायक मदन दिलावर द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

BJP MLA Rajasthan Madan Dilawa
मल्लिकार्जुन खड़गे पर मदन दिलावर का विवादित बयान

By

Published : May 3, 2023, 11:07 PM IST

मल्लिकार्जुन खड़गे पर मदन दिलावर का विवादित बयान

उदयपुर. भाजपा नेता मदन दिलावर द्वारा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत गरमाने लगी है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस के नेता मदन दिलावर पर सिलसिलेवार तरीके से हमला कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा विधायक के खिलाफ पुरजोर तरीके से विरोध दर्ज कराया है.

सुरजेवाला बोले-कब कार्रवाई करेंगे पीएम मोदी

ये भी पढ़ेंःChittorgarh Janakrosh Mahagherao: गजेंद्र शेखावत का विवादित बयान, सीएम गहलोत को बताया राजनीति का रावण

मल्लिकार्जुन खड़गे 60 वर्ष से निर्वाचित सदस्य हैंः राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में भाजपा विधायक ने शर्मनाक बयान दिया है कि, "वे 80 साल के हैं और कभी भी मर सकते हैं". यह बयान कर्नाटक के हालिया इतिहास में सबसे बड़े एससी नेता के लिए भाजपा की नफरत को दर्शाता है. खड़गे लगभग 60 वर्षों से निर्वाचित सदस्य हैं और अपनी ताकत, मेहनत और वफादारी के दम पर आज कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं. खड़गे का अपमान करने पर पीएम मोदी अपने विधायक के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे.

मदन दिलावर ने दिया था ये बयानःदरअसल उदयपुर दौरे के दौरान भाजपा नेता मदन दिलावर ने एक विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष "मल्लिकार्जुन खड़गे 80 साल के हो गए हैं भगवान उन्हें कभी भी उठा सकता है". इसके बाद मदन दिलावर ने कहा कि लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कम से कम 200 साल तक उन्हें न उठाएं. इस दौरान दिलावर ने खड़गे के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान पर पलटवार किया था. दिलावर ने राज्य की गहलोत सरकार पर भी सिलसिलेवार तरीके से हमले किए थे. उन्होंने गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्प पर कहा था कि कांग्रेस के खजाने में धन इकट्ठा करने के लिए इस तरह के कैम्प लगा रहे हैं. अब इस पूरे मामले को लेकर कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस आक्रामक रूप से मदन दिलावर और भाजपा पर सवाल उठा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details