उदयपुर. सूक्ष्म कलाकृतियों के लिए देश और दुनिया में मशहूर राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले इकबाल सक्का ने एक और नायाब चीज बनाई है. अब तक 100 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके इकबाल ने सोने की क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की सबसे छोटी ट्रॉफी तैयार की है. सक्का का दावा है कि ये ट्रॉफी हवा से भी हल्की है और इसका वजन शून्य है.
लेंस की मदद से देख सकेंगे इसे : इकबाल ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के साथ इसे बनाया है. उनका दावा है कि ये कलाकृति समुद्री नमक के दाने से भी छोटी है, जिसे हूबहू वर्ल्ड कप में विनर टीम को मिलने वाली ट्रॉफी का रूप दिया गया है. यह सोने से बनाई गई है और लेंस की मदद से ही देखी जा सकेगी.
उदयपुर के इकबाल सक्का ने बनाया एक और 'अजूबा' पढ़ें. SPECIAL : रेत के कण से भी छोटा तिरंगा, 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले इकबाल ने की पीएम से ये अपील
यह है विशेषता :सक्काने बताया कि क्रिकेट ट्रॉफी, बैट, गोल्डन कैप, स्टंप और बॉल को छोटे से क्रिकेट मैदान में सजाया गया है. सक्का चाहते हैं कि उनकी ओर से बनाई गई इन कलाकृतियों को भारत सरकार की ओर से विजेता टीम को भेंट किया जाए. इसके लिए इकबाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खेल मंत्री को पत्र लिखकर अवगत किया है.
छोटा सा ग्राउंड, जिसपर बैट-बॉल, कैप सजाया गया है 5 दिन का समय लगा : समुद्री नमक के दाने से भी छोटी, हवा से भी हल्की इन सोने की कलाकृतियों को बनाने में 5 दिन का समय लगा. यह इतनी हल्की है कि इनका वजन शून्य है. डॉक्टर सक्का पूरे जोश के साथ कहते हैं कि 140 करोड़ देशवासियों की दुआ है भारतीय टीम के साथ, एशिया जीता है तो वर्ल्ड कप भी जरूर जीतेंगे. इस विश्व की सबसे छोटी सोने के वर्ल्ड कप को देश में ही रखेंगे.