नई दिल्ली :यूनाइटेड बाय ब्लड (यूबीबी) ने शुक्रवार को 45+ नागरिकों के लिए ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सुविधा शुरू की. यूबीबी आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा शुरू की गई एक पहल है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान Unitedbyblood. com के माध्यम से मुफ्त ऑक्सीजन की डोरस्टेप डिलीवरी और प्लाज्मा डोनेशन कराया जा रहा है.
सिंह ने कहा, यूनाइटेड बाय ब्लड की ओर से गाजियाबाद के वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिए एक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को पहली और दूसरी खुराक प्रदान की जा रही है.
यह टीकाकरण अभियान स्वयंसेवकों और समर्पित व्यक्तियों को एक साथ लाने के संगठन के संकल्प का प्रकटीकरण है ताकि दूसरी लहर में महामारी के कारण होने वाली पीड़ा को कम करने में योगदान दिया जा सके.
उन्होंने कहा, 'हम मौजूदा स्थिति में मदद करने के लिए तत्काल और व्यापक टीकाकरण कर रहे हैं. ये स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सामुदायिक भागीदारी है.'
सिंह ने कहा कि 'टीकाकरण प्रक्रिया को तेज करने के लिए हमें नागरिकों के लिए आराम, सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी को शामिल करना चाहिए. मॉल और कॉरपोरेट पार्कों में ड्राइव-थ्रू टीकाकरण जैसे अभियान चलाकर हम लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.'