चंडीगढ़: भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी वुमंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान 19 साल की शेफाली वर्मा संभाल रही थीं. कहते हैं सोना आग में तपकर ही कुंदन बनता है, ठीक ऐसा कुछ कठिन तप/परिश्रम भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली की जिंदगी में जुड़ा हुआ है. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही एक बार फिर से शेफाली वर्मा की चर्चा चारों ओर होने लगी है. शेफाली छोटी से उम्र में अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. शेफाली वर्मा की अब तक की उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं.
शेफाली के नाम रिकॉर्ड: 28 फरवरी 2004 को रोहतक में जन्मी शेफाली वर्मा ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कराए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर शेफाली वर्मा ही हैं. वहीं, शेफाली वर्मा ने साल 2019 में महज 15 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. 2019 में टीम इंडिया जब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर रही थी, तब शेफाली की टीम में शामिल हुईं थीं. शेफाली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था.
इसके साथ ही 15 वर्ष की उम्र में ही शेफाली ने अपने में डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. शेफाली वर्मा ने सचिन तेंदुलकर के 30 साल पुराने उस रिकॉर्ड को तोड़ा था जो सचिन ने 16 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने के साथ अपने नाम किया था. जबकि शेफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाया.
टेस्ट डेब्यू में तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड: लगभग 19 साल की उम्र में शेफाली ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शेफाली वर्मा ने जून 2021 में 17 साल की उम्र में 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट में शेफाली ने टेस्ट डेब्यू में 96 रन बनकर 1995 में भारत की ओर से डेब्यू पारी खेलने वाली चंद्रकांता कौल का रिकॉर्ड तोड़ा था. चंद्राकांता ने डेब्यू पारी में 75 रन बनाए थे. शेफाली वर्मा ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 152 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली. शेफाली वर्मा भले ही 4 रन से शतक बनाने से चूक गईं थीं, लेकिन उन्होंने भारत की ओर से रिकॉर्ड कायम कर दिया था.