रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को दो लोगों की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक रांची-खूंटी बॉर्डर से सटे लोधमा के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया है. जिस इलाके में दोनों युवकों की हत्या की गई है वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का प्रभाव वाला है.
नहीं हो सकी पहचान
मारे गए दोनों मृतकों की उम्र 35 से 40 साल के बीच है, हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पाई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों से दोनों युवकों की पहचान करवाने की कोशिश कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि कहीं अन्य हत्या कर शव को वहां फेंक दिया गया है. रांची के एसपी ग्रामीण नौशाद आलम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि दो युवकों की हत्या की गई है, शव बरामद हुआ है लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.