पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र मीणा ने सीपीआर देकर बचाई युवक की जान बारां.राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी के शुभ अवसर पर हाड़ौती की प्रसिद्ध डोल यात्रा निकाली गई. जिसके साथ ही बारां जिले में 10 दिवसीय डोल मेला औपचारिक शुरूआत हो गई है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस यात्रा में देव विमान के साथ अखाड़े और झांकियां भी निकाले गए. बड़ी संख्या में लोग भी शामिल थे
डोल यात्रा के दौरान दो युवकों के हृदय गति रुक जाने का मामला सामने आया. जिसमें एक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हृदय गति जब रुकी, तब डीएसपी बारां राजेंद्र मीणा पास ही मौजूद थे. उन्होंने बिना कोई देर किए युवक को सीपीआर देना शुरू कर दिया. उसके चंद मिनट में ही युवक रिवाइव हो गया और बेहोशी से बाहर आकर खड़ा हो गया. हालांकि उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे उपचार दिया है.
पढ़ें सिपाहियों ने युवक को मौत के मुंह से निकाला बाहर, फिर से धड़कने लगा दिल
पुलिस के मुताबिक शहर निवासी 28 वर्षीय लकी सोनी अखाड़े के करतब चौमुखा बाजार में दिखा रहा था. अचानक से ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. जिसके बाद उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने हृदय गति रुक जाने से उसकी मौत बताई है. पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र मीणा का कहना है कि धर्मादा चौराहे के नजदीक अचानक से एक युवक बेहोश होकर गिर गया था. ऐसे में लोगों की भीड़ उसे घेर कर खड़ी थी. मैं भी वहीं था, उसको अस्पताल भेजने से पहले मैंने सीपीआर देने का काम शुरू किया. तकरीबन 2 मिनट तक मैंने उसे सीपीआर दिया. जिसके बाद युवक रिवाइव हो गया और खड़ा हो गया. उसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसका परीक्षण कर उपचार किया.
पढ़ेंट्रेन यात्री को आया हार्ट अटैक, आरपीएफ जवानों ने बचाई जान