दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में नाव पलटने से दो युवकों की मौत, 23 ने तैरकर बचायी जान

बिहार के वैशाली में नाव पलटने (boat capsizes in Vaishali) से दो लोगों की मौत हो गई है. नाव पर 20 से 25 लोग सवार थे. सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. पढ़ें.

vaishali Etv Bharat
vaishali Etv Bharat

By

Published : Oct 12, 2022, 10:18 PM IST

वैशाली :जिले के लालगंज में नाव हादसा (Vaishali Boat Accident) हुआ है. लोगो से भरी एक नाव गंडक नदी के तिरहुत निकासी नहर में पलट (Boat overturns in Vaishali) गई. इस हादसे में एक ही परिवार को दो युवकों की मौत (Two youths died in Vaishali) हो गई जबकि नाव पर सवार बाकी लोग तैरकर बाहर निकल गए. नाव पर 20 से 25 लोग सवार थे. सभी दाह संस्कार में भाग लेने के लिए नाव से जा रहे थे.

पढ़ें- अंतिम संस्कार कर घर लौट रहा था परिवार, ट्रक ने वाहन में मारी टक्कर, एक की मौत

वैशाली में नाव हादसे में दो युवकों की मौत: घटना लालगंज प्रखंड क्षेत्र के जफराबाद स्विस गेट के पास की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जफराबाद गांव के ही रंजीत साह की सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर में मौत हो गई थी. जिसका शव गांव पहुंचा था और शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया था. अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए सभी लोग नाव पर सवार होकर जा रहे थे. तभी स्विस गेट के पश्चिम में नाव पलट गयी और सभी लोग डूबने लगे.

अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे: हालांकि नाव पर सवार अधिकतर लोग तो तैरकर बाहर निकल गए लेकिन अमृतपुर गांव निवासी अनिल साह और भगवानपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी राजेश की मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव नहर से बाहर निकाला गया. दोनों युवक रंजीत साह के रिश्तेदार थे. लिहाजा एक ही परिवार में एक के बाद एक तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

कई लोग तैरकर निकले बाहर:मौके पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय शिवनाथ शाह ने बताया कि एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके अंतिम संस्कार के लिए सभी लोग जा रहे थे. इसी दौरान नाव पानी में डूब गई, जिसमें 20 से 25 लोग सवार थे. बाकी सभी तैरकर बाहर निकल गए लेकिन 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई है.

" रंजीत साह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसके अंतिम संस्कार के लिए सभी लोग जा रहे थे. इसी दौरान नाव पानी में डूब गई जिसमें 20 से 25 लोग सवार थे. बाकी सभी तैरकर बाहर निकल गए लेकिन 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई है.-"- शिवनाथ शाह, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details