कोटा.जिले के रामगंजमंडी इलाके के चेचट इलाके में ताकली नदी में दो सगे भाई के बह जाने का मामला सामने आया है. दोनों भाई नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे परंतु नदी में आए अचानक तेज उफान में बह गए. सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम मौके पर पहुंच गई है. उन्होंने दोनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए हैं. जिन्हें नदी से दूर रखना भी पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. फिलहाल कई घंटों से एसडीआरएफ का तलाशी अभियान चल रहा है, अभी तक बहे युवकों का पता नहीं लगा है.
चेचट थानाधिकारी के बन्ना लाल के अनुसार गुरुवार रात 10:00 बजे की घटना है. जिसमें ढाणी गांव निवासी भरत केवट, महावीर केवट, कन्हैयालाल केवट और सूरज गांव के पास बने नदी के निकट पर गए थे. यह लोग नदी के निकट के नजदीक बैठे हुए थे अचानक तेज बहाव आने से दोनों सगे भाई बह गए. जिनकी पहचान 35 वर्षीय महावीर और 25 वर्षीय भरत के रूप में हुई है. इनको बचाने का प्रयास भी मौके पर मौजूद कन्हैयालाल और सूरज ने किया, लेकिन दोनों असफल रहे. घटना रात के समय होने के चलते अंधेरा ज्यादा था. ऐसे में दोनों युवक नजर नहीं आए.