दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नदी में मछली पकड़ने गए दो भाई तेज बहाव में बह गए, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

ताकली नदी में दो सगे भाई के बहने का मामला सामने आया है. दोनों भाई नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे. अचानक नदी में आए तेज उफान में बह गए. सूचना मिलने पर स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची है. फिलहाल दोनों भाइयों की तलाश शुरू जारी है.

नदी में मछली पकड़ने गए दो भाई तेज बहाव में बह गए
नदी में मछली पकड़ने गए दो भाई तेज बहाव में बह गए

By

Published : Jul 28, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 2:26 PM IST

नदी में मछली पकड़ने गए दो भाई तेज बहाव में बह गए

कोटा.जिले के रामगंजमंडी इलाके के चेचट इलाके में ताकली नदी में दो सगे भाई के बह जाने का मामला सामने आया है. दोनों भाई नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे परंतु नदी में आए अचानक तेज उफान में बह गए. सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. इसके साथ ही स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम मौके पर पहुंच गई है. उन्होंने दोनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए हैं. जिन्हें नदी से दूर रखना भी पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. फिलहाल कई घंटों से एसडीआरएफ का तलाशी अभियान चल रहा है, अभी तक बहे युवकों का पता नहीं लगा है.

चेचट थानाधिकारी के बन्ना लाल के अनुसार गुरुवार रात 10:00 बजे की घटना है. जिसमें ढाणी गांव निवासी भरत केवट, महावीर केवट, कन्हैयालाल केवट और सूरज गांव के पास बने नदी के निकट पर गए थे. यह लोग नदी के निकट के नजदीक बैठे हुए थे अचानक तेज बहाव आने से दोनों सगे भाई बह गए. जिनकी पहचान 35 वर्षीय महावीर और 25 वर्षीय भरत के रूप में हुई है. इनको बचाने का प्रयास भी मौके पर मौजूद कन्हैयालाल और सूरज ने किया, लेकिन दोनों असफल रहे. घटना रात के समय होने के चलते अंधेरा ज्यादा था. ऐसे में दोनों युवक नजर नहीं आए.

इन लोगों ने ही ग्रामीणों को उनके बह जाने की सूचना दी. जिसके बाद अन्य लोग, पुलिस व तहसीलदार नीरज रावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. देर रात को अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कत आई. एसएचओ बन्ना लाल के अनुसार एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है. सुबह से एसडीआरएफ की टीम नदी के 2 किलोमीटर के एरिया में दोनों युवकों को सर्च कर रही है. साथ ही ग्रामीण भी रस्सियों के सहारे नदी में उतर कर दोनो को तलाशने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ेंनहाते समय सेल्फी लेना पड़ा भारी, बूंदी में दो किशोर नदी में बहे...22 घंटे बाद मिला शव

Last Updated : Jul 28, 2023, 2:26 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details