दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चलती ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहे थे दो दोस्त, दोनों की दर्दनाक मौत

चलती ट्रेन के सामने सेल्फी (selfie in front of moving train) लेते समय दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों युवक अल्मोड़ा के रहने वाले थे. ट्रेन देहरादून से काठगोदाम (Dehradun Kathgodam Train) जा रही थी.

selfie etv bharat
selfie etv bharat

By

Published : Dec 4, 2021, 4:19 PM IST

रुद्रपुर : चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेना (selfie in front of moving train) दो युवकों को महंगा पड़ गया. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक रुद्रपुर शांति बिहार कॉलोनी में अपने जीजा के घर आये हुए थे. मृतक युवक अल्मोड़ा के रहने वाले थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

गौर हो कि बीते देर रात करीब 10 बजे देहरादून से काठगोदाम (Dehradun Kathgodam Train) जा रही ट्रेन की चपेट में शांति विहार कॉलोनी के पास दो युवक आ गए घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना पाकर एसएसआई सतीश कापड़ी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया. इस दौरान 31वीं वाहिनी में तैनात महिला कांस्टेबल लक्ष्मी ने मृतकों की पहचान अपने भाई लोकेश लोहनी (35) निवासी एडम स्कूल के पास अल्मोड़ा और दूसरे की पहचान मनीष कुमार (25) निवासी जल निगम कॉलोनी अल्मोड़ा के रूप में की.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक लोकेश अपने दोस्त को लेकर बीते दिन अल्मोड़ा से निकला था. शाम 4 बजे वह अपनी दीदी के घर शांति विहार कॉलोनी पहुंचा था. रात 9 बजे दोनों युवकों ने खाना खाया, जिसके बाद दोनों घर से बाहर निकल गए. कुछ देर बाद दोनों की मौत की खबर सामने आई. सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना बीते देर रात की है. दोनों युवकों की शिनाख्त हो गयी है और घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

पढ़ेंःदेहरादून में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना ...जैसे उन्होंने सेना का मनोबल गिराने की कसम खाई हो

ABOUT THE AUTHOR

...view details