खगड़िया: बिहार के खगड़िया में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Two Youth Died From Train At Khagaria ) हो गई है. मानसी-सहरसा रेलखंड पर रील्स बनाते हुए तीन दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए. हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से पहले एक युवा ने नदी में छलांग लगाकर जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि तीसरे को इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-जमुई: ट्रेन की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत
रील्स बनाते समय हादसा:दरअसल, यह मामला धमरा स्टेशन के पास का है. जहां नए साल के आमगन के बाद बागमती रेलवे ब्रिज (Bagmati railway Bridge) पर रील्स बनाते हुए दो दोस्त ट्रेन की चपेट (Train Crushed People In Khagaria) में आ गए. जबकि इनके साथ मौजूद एक अन्य दोस्त ने ट्रेन से डरकर पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उस जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है. मृत युवकों की पहचान बलहा निवासी नीतीश कुमार और सोनू कुमार के रूप की गई है. जबकि अस्पताल में इलाजरत युवक की पहचान अमन कुमार के रूप मे हुई है.
''सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों शवों को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. नदी में कूदे युवक की जान बचायी गयी और उसे अस्पताल में भर्ती करया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हम अक्सर ही युवाओं को जान जोखिम में डालकर इस तरह से रील्स नहीं बनाने की सलाह देते हैं.''- निलेश कुमार, थानाध्यक्ष, मानसी