तिरुवनंतपुरम :गोल्ड स्मगलिंग केस में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर स्वप्ना सुरेश के आरोपों के बाद राजनीति गरमा गई है. विरोधी दल के नेता और कार्यकर्ता विरोध के किसी मौके को चूक नहीं रहे हैं. सोमवार के कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट में युवा कांग्रेस के दो सदस्यों ने सीएम विजयन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान इन कांग्रेस नेताओं की एलडीएफ के नेता ई पी जयराजन से धक्का-मुक्की भी हुई. इस घटना के बाद यह वीडियो वायरल हो रहा है. केरल यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ईपी जयराजन ने प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट की.
फ्लाइट में पिनाराई विजयन के खिलाफ नारेबाजी, एलडीएफ नेता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया धक्का - ई पी जयराजन
गोल्ड स्मगलिंग केस की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने जब से केरल के सीएम पिनाराई विजयन का नाम लिया है, उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लाइट के दौरान काली शर्ट पहने दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी की. तिरुवनंतपुरम की इस फ्लाइट में सीएम पिनाराई विजयन मौजूद थे.
सोमवार को सीएम पिनराई विजयन कन्नूर से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट में थे. उनके साथ एलडीएफ के संयोजक ई पी जयराजन भी मौजूद थे. बोर्डिंग के बाद अचानक दो कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू की. सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि युवा कांग्रेस के इन कार्यकर्ताओं ने विरोध के तौर पर काली शर्ट पहन रखी थी. दोनों ने फ्लाइट के सीएम के करीब जाने की कोशिश की, लेकिन एलडीएफ के संयोजक ई पी जयराजन ने उन्हें धक्का दे दिया. पुलिस के अनुसार, फ्लाइट में हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं के नाम फरसीन मजीद और आर के नवीन कुमार है. फरसीन मजीद यूथ कांग्रेस मट्टनूर ब्लॉक का अध्यक्ष है जबकि नवीन कुमार कन्नूर यूथ कांग्रेस का जिला सचिव है. पुलिस का कहना है कि एयरपोर्ट पर फ्लाइट में एंट्री से पहले दोनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोका था तब उन्होंने कि वे इलाज के लिए तिरुवनंतपुरम जा रहे थे, इसलिए उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई. बता दें कि सोमवार को कुन्नूर में ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस गेस्ट हाउस तक मार्च किया, जहां सीएम पिनाराई विजयन ठहरे थे.पुलिस ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था.
पढ़ें : केरल सोना तस्करी मामला : क्या नए खुलासे से मुख्यमंत्री की परेशानी बढ़ गई है ?